यस बैंक के शेयर में 32 फीसदी से ज्यादा उछाल

आर्थिक संकट से जूझ रहे यस बैंक के शेयर मूल्य में सोमवार को 32% से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया। यह उछाल एसबीआई के उस बयान के बाद आया जिसमें उसने कहा कि वह यस बैंक की 49 फीसदी हिस्सेदारी 2,450 करोड़ रुपये में खरीदेगा। बांबे स्टॉक एक्सचेंज में दिन के दौरान यस बैक के शेयर 40.7% इजाफे के साथ उछलकर 22.80 रुपये पर पहुंच गए, लेकिन सेंसेक्स बंद होते-होते केवल 31.17% बढ़त हासिल की गई शेयर मूल्य 21.25 रुपये ही रह गया। एनएसई पर भी इसने 32.2 फीसदी की बढ़त हासिल की और इसका मूल्य 21.35 रुपये दर्ज हुआ। एनएसई पर इसके 72 करोड़ शेयरों की खरीद फरोख्त हुई जबकि बीएसई पर यह आंकड़ा 6.9 करोड़ रहा। यस बैंक के पास दो रुपये मूल्य के 255 करोड़ शेयर हैं। एसबीआई ने कहा है कि वह प्रति शेयर 10 रुपये की दर से 2,450 करोड़ शेयर जारी करेगा जो यस बैंक की कुल शेयर पूंजी का 49 फीसदी होगा।