वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1000 अंकों की गिरावट के साथ खुला और देखते ही देखते गिरावट 1800 अंकों से ज्यादा की हो गई।
सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर इंडेक्स 1844.86 अंकों की गिरावट के साथ 32,258.62 अंकों पर कारोबार करता देखा गया। इंडेक्स के सभी शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते देखे गए।
कोरोना को देखते हुए अमेरिकी फेड रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट जीरो कर दिया है। इसका असर बाजारों पर देखा जा रहा है। दुनियाभर के शेयर बाजारों में कारोबार लाल निशान पर दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है उनमें इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैं और एक्सिस बैंक प्रमुख हैं।
वहीं निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, हिंडाल्को आदि गिरने वालों में टॉप पर हैं। वहीं रिवाइवल की खुशी में यस बैंक के शेयरों में 30 फीसदी तक की तेजी दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.73 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.97 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है जबकि बीएसई का ऑइल एंड गैस इंडेक्स 5.58 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में खुले हैं। निफ्टी के मीडिया इंडेक्स में 8.64 फीसदी की तेज गिरावट, मेटल इंडेक्स में 6.66 फीसदी की बड़ी गिरावट नजर आई है। वहीं रियल्टी इंडेक्स में 6.55 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 4.42 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 4.76 फीसदी की गिरावट नजर आई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स फिलहाल करीब 1810 अंक की गिरावट के साथ 32,244 के आस-पास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी करीब 522 अंक की कमजोरी के साथ 9,432 के आसपास कारोबार कर रहा है।